टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : शादी में कई प्रकार की तैयारियों में ऊंच-नीच हो जाती है. कभी कुछ सामान में बदलाव हो जाता है तो कुछ इंतजाम करना छूट जाता है. मगर बिहार के नालंदा से जो मामला सामने आया है उसे जानकर हर कोई हैरान है. आपने सामान में हेराफेरी तो सुनी होगी पर क्या आपने दूल्हे में हेराफेरी कभी सुना है. अगर नहीं तो यह खबर आपके लिए काफी अतरंगी साबित होगा. क्योंकि यहां असली दूल्हे के बजाय नकली दूल्हा शादी में पहुंच जाता है. दरअसल जिले के दीपनगर थाना इलाके के डुमरा गांव में गुरुवार को उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया जब एक नकली दूल्हे का खुलासा होता है. इस मामले का जब खुलासा हुआ तो गांव में जमकर बवाल मच गया. मामला इतना बढ़ गया कि इसकी सूचना पुलिस को देनी पड़ गई. पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने लोगों को शांत कराया. लड़की पक्ष वालों ने नकली दूल्हे और बारातियों को बंधक बना लिया था. वही लड़की वालों का कहना है कि जिस लड़की को उन्होंने पसंद किया था और जिसके साथ शादी की बात हुई थी वह दूल्हा बनकर नहीं आया है नकली दूल्हे को देखते ही बवाल शुरू हो गया.
फोटो से दूल्हे का कराया गया मिलान
इस मामले के बारे में मिली जानकारी के अनुसार नवादा जिले के अमौनी गांव से बारात आई थी. अमौनी गांव के रहने वाले रामजन्म मांझी अपने बेटे की बारात लेकर पहुंचे थे. जिसकी शादी डुमरावां गांव निवासी देवशरण मांझी की पुत्री से होनी थी. धूम धाम से बारात आई स्वागत में भी कोई कसर नहीं छोड़ी गई. शादी की रस्म शुरू होने से पहले लड़की वाले के परिजनों ने दूल्हा का चेहरा देखा तो चौंक गए फिर पहले का फोटो से मिलान कराया गया तो दूल्हा दूसरा निकला. जिसके बाद नकली दूल्हे का खुलासा हुआ. खुलासा होते ही बवाल मच गया, और लड़की वालों ने बरातियों को बंधक बना दिया. बताया जा रहा है कि जिस लड़के से शादी होने वाली थी वो असली दूल्हे ने पहले ही लव मैरिज कर लिया था और घर से भाग गया था.
मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस मौके पर पहुँच कर दोनों के बीच सुलाह कराने में जुट गई. लड़की वालों का कहना है कि उन्हें दहेज में दिए गए सारे पैसे वापस चाहिए. फिर मामले को रफा-दफा कर दिया जाएगा. लड़की पक्ष वालों ने शादी करने से इनकार कर दिया है.
4+