मोतिहारी(MOTIHARI):बिहार के मोतिहारी से इंसानियत को शर्मसार करनेवाली क्रूर तस्वीर सामने आई है. जिसमे कुछ हैवान एक युवक के साथ जानवरों जैसा वर्ताव कर रहे है. इस वीडियो में खून से लथपथ एक युवक से पहले तो मारपीट की गई. फिर अपने पैर पर थूक कर युवक से चटवाया गया. एक बार नहीं बल्कि बार-बार युवक से ये घिनौनी चीज करवाई गई. युवक था. इसलिए डरा-सहमा हुआ है. और ये कुछ इंसान रुपी हैवान उस पर अत्याचार किये जा रहे है.
युवक के साथ अपहरण कर की गई मारपीट
आपको बताये कि ये तस्वीर मोतिहारी जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र की है. जहां गोविंदापुर गांव का रहने वाला युवक उज्जवल कुमार कल्याणपुर बाजार में समान खरीदने गया था. और सामान खरीद कर बाइक से घर लौट रहा था. तभी काले रंग की स्कार्पियो पर सवार कुछ युवकों ने उज्जवल को घेर लिया. और उसे गाड़ी में बैठाकर पिपरा थाना क्षेत्र के मधुडीह गांव ले गये. यहां घंटों उज्जवल के साथ मारपीट की गई. अंत में युवक का आधी दाढ़ी, मुछ और बाल छिल दिया गया. बात यही खत्म नहीं हुई बल्कि युवक से इन लोगों ने अपने को जीजा कहलवाया.
युवक को चटाया गया थूक
हालांकि जानकारी मिलने के बाद युवक के पिता अपने कुछ सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे. और युवक को मुक्त कराया. और प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मामले में पीड़ित उज्जवल ने बताया कि उससे रंगदारी की मांग की गई थी. जिसे नहीं देने की वजह से उसका अपहरण कर लिया गया. और उसके साथ ये सब किया गया. वहीं पीड़ित के पिता ने कल्याणपुर थाने में आवेदन दिया है. जिसमे 6 लोगों पर आरोप लगाया है. सोनू सिंह , रणधीर सिंह , रणवीर सिंह, शिवम् सिंह , विकेश कुमार और सीबी सिंह का नाम शामिल है.
4+