अररिया(ARARIYA):फारबिसगंज जिले के जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में दिवंगत चिरंजीवी पांडे की अंतिम विदाई हो गई। बताओ कि चिरंजीवी पांडे कुछ दिन जोगबनी थाना से स्थानांतरित होकर फारबिसगंज थाना आये थे. सहकर्मियों ने जानकारी दी कि बीती रात अचानक उनके नाक और मुंह से खून निकलने लगा. जिससे उनकी तबियत बिगड़ने लगी. तब उन्हें इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां से उनकी नाजुक हालत देखते हुए पूर्णिया रेफर किया गया था, लेकिन जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
डेंगू से अररिया में एएसआई की हुई मौत
चिरंजीवी पांडेय पटना के परसा बाजार के सैदानीचक गांव के रहने वाले थे. घटना की सूचना मिलते ही पटना से उनके परिवार वाले अररिया पुलिस लाइन पहुंचे. जहां उनकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था. उनके शव को सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. मौके पर अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ राम पुकार सिंह, फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज के साथ सभी अधिकारी और पुलिस के जवान मौजूद थे.
पुलिस लाईन में सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
वहीं एसपी ने बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले डेंगू हुआ था. शायद इसकी वजह से उनका निधन हो गया है. वही उनके साथ रहने वाले फारबिसगंज थाना में पदस्थापित जवान ने बताया कि उनको एक महीने पहले डेंगू हुआ था. वह लगभग ठीक हो गए थे, लेकिन अचानक कल रात उनकी तबीयत बिगड़ी और उनका निधन हो गया.
4+