पूर्णिया(PURNIYA):बिहार में शराब बंदी को लेकर जंग छीड़ी हुई है. लेकिन इसी बीच रविवार 30 अप्रैल को पूर्णिया में आज शराब से भरा ट्रक पलट गया. ट्रक में सैकड़ों कार्टन शराब लदा हुआ था. जिसकी लोगों ने लूटपाट शुरु कर दी. जानकारी के अनुसार ट्रक नेपाल से पूर्णिया के गुलाबबाग आ रहा था. इसी दौरान सीसाबाडी काठ पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है.
आपदा में अवसर तलाशने लगे लोग
वहीं जब इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू की. और शराब लूट रहे लोगों को वहां से भगाया.व हीं स्थानिय लोगों ने बताया कि जैसे ही शराब ट्रक पलटने की खबर फैली लोग भागते हुए पहुंचे. और जिसको जितनी मिली सभी लेकर भागे.
4+