मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR): बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया हैं. और नालंदा सांसद कौशलेंद्र पर पूछे सवाल पर तंज करते हुए कौशलेंद्र को नीतीश कुमार का गुलाम बताया है. और कहा है कि ऐसे गुलामों पर कियं सवालों का जवाब देना उचित नहीं समझता हूं.
आनंद मोहन को जेल में होना चाहिए- सम्राट चौधरी
इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने आनंद मोहन की रिहाई पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए. इनकी रिहाई क्यों की गई. उस लालू प्रसाद यादव से सवाल किजिये. जिन्होने सजा दिलाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
नीतीश ने डीजीपी के हाथों में चूड़ियां पहना दी हैं- सम्राट चौधरी
तो वहीं बिहार में बढ़ते अपराध पर बोले की सीएम नीतीश ने डीजीपी के हाथों में चूड़ियां पहना दी हैं. जबतक पुलिस चूड़ियां पहनी रहेगा. अपराध कम नहीं होगा.और निर्दोश लोगों की हत्या नहीं रुकेगी. हमारी बहनों के हाथ में चूड़ी अच्छी लगती है. लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि बिहार पुलिस के हाथों में चूड़ी है.
4+