पटना(PATNA):बिहार में कानून व्यवस्था पर आये दिन सवाल उठाये जाते है. क्यों कि हाल के दिनों में जिस तरह से आपराधिक घटनायें हुई है. तो ऐसे में सवाल उठाना बनता भी है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी 29 अप्रैल को एक्शन मोड में दिखे. और शनिवार को उन्होंने पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए.
अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंचे सीएम
सबसे पहले सीएम आपदा प्रबंधन का कार्यालय गए. उसके बाद मुख्यालय के सभी कार्यालय में जाकर निरीक्षण किया. और काम-काज का जायजा लिया. आज सुबह ही में नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार में जितनी भी घटनाएं होती है. उस पर हम नजर रखते हैं. वहीं सासाराम के दंगे में पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी पर बोला था कि पुलिस ने अपना काम किया है. हम हर पल पुलिस के काम में नजर बनाए रखते हैं.
अचानक सीएम को देख मचा हड़कंप
जिसके बाद आज शाम को सीएम अचानक पुलिस मुख्यालय निरीक्षण करने पहुंच गए. उनके साथ गृह विभाग के अपर सचिव चैतन्य प्रसाद, डीजीपी आरएस भट्ठी, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद थे. वहीं अचानक सीएम को देखकर पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया.
4+