मोतिहारी(MOTIHARI): हर महीने के आखिरी रविवार को देश के पीएम नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम करते हैं. जिसमे रेडियों पर प्रसारित किया जाया है. हर बार देश के अलग-अलग मुद्दों पर पीएम देश को संबोधित करते हैं. जिसको देशवासी काफी पसंद करते हैं. 30 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का सौवां एपिसोड का प्रसारण किया जाएगा. एक सौ एपिसोड को पूरा होने पर बीजेपी इसे एक समारोह की तरह मना रही है. देश के सभी बूथो पर भाजपा कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. जहां देश के हर राज्यों में क्षेत्र सांसद और मंत्री कार्यकर्ताओ के साथ बैठकर प्रधानमंत्री के मन की बात सुनेंगे.
देश सहित पूर्वी चम्पारण में की गई है भव्य तैयारी
वहीं इसको लेकर मोतीहारी के विभिन्न संसदीय क्षेत्रों में अधिक लोगों के लिए प्रधानमंत्री की बातों को सुनने की व्यवस्था बूथों पर की गई है. ताकि अधिक से अधिक लोग इसको सुन सके. और कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके.इसकी जानकारी पूर्वी चम्पारण के सांसद सह पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने दी. और कहा कि वे खुद मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नम्बर 194 चंद्रहिया गांव में बीजेपी के नवनिर्मित जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात को सुनेंगे.
100वां एपीसोड पर केंद्र सरकार जारी करेगी 100 रुपया का सिक्का
मन की बात के सौवें एपीसोड को बीजेपी हमेशा के लिए यादगार बनाना चाहती है. इसलिए 'मन की बात' की 100वां एपीसोड पूरा होने पर केंद्र सरकार की ओर से 100 रुपये का सिक्का जारी किया जायेगा. इस सिक्के की गोलाई 44 मिलीमीटर होगी. यह चार धातुओं से मिलकर बना है. जिसमे तांबा, जस्ता रजत, और निकिल शामिल है. इसके आगे के भाग के बीच में अशोक स्तंभ का सिंह बनाया गया है. जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा. सिक्के के किनारे भारत और इंडिया अंकित होगा. और 100 अंकित होगा. इसके साथ ही सिक्के के पीछे के भाग में मन की बात की 100वां प्रसारण जुड़ा कुछ चिह्न होगा. इसमें रेडियों से जुड़े कुछ यंत्रों के चित्र भी होंगे.
4+