कैमूर (KAIMUR) : कैमूर जिले से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां तीर्थ यात्रियों की बस अचानक खड़े ट्रक में टकरा गई जिससे एक महिला तीर्थ यात्री की मौत हो गई वहीं 9 तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. ये सभी तीर्थयात्री पिंडदान कर वाराणसी वापस लौट रहे थे.
ट्रक चालक को आई नींद
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि इस बस में कुल 60 से 70 लोग सवार थे. घटना दुर्गावती थाना क्षेत्र के एनएच 2 स्थित महमूदगंज के समीप हुई है. बताया जा रहा है की ट्रक चालक को नींद आने के कारण उसकी आख झपक गई. जिसके बाद उसने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी.
घायलों का इलाज जारी
इस घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची एनएचएआई व दुर्गावती पुलिस ने सभी को बाहर निकाला. इस घटना में 1 महिला की मौत हो गई. मृतक महिला के पहचान यूपी के बदायूं जिले के हरपाल सिंह की 65 वर्षीय पत्नी रामेश्वरी देवी बताई जा रही है. जबकि अन्य 9 गंभीर रूप से है. घायलों को बेहतर इलाज के लिए दुर्गावती पीएचसी व मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है.
4+