कटिहार (KATIHAR) : बिहार के कटिहार से भारतीय सेना का जवान 3 दिनों से लापता है. परिवार वाले लगातार उसकी तलाश कर रहे है. इस घटना के बारे में जवान के परिवार ने बताया कि मनिहारी के तेजनारायनपुर से ही लापता होने के बाद से भारतीय सेना के जवान का मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है. जिसके बाद जवान के भाई ने मनिहारी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
चार वर्षों से देश की सीमा पर कार्यरत
भाई द्वारा थाना में दिये गए आवेदन में लिखा कि उसका भाई 23 वर्षीय मांजारुल हक जो जम्मू कश्मीर में इंडियन आर्मी के जीडीआर पद पर देश की सीमा पर कार्यरत है, और पिछले चार वर्षों से देश की सीमा पर कार्यरत है .और पिछले एक महीने से छुट्टी लेकर अपने घर मुस्लिम टोला में रह रहा था.
मनिहारी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट
इंडियन आर्मी के लापाता जवान मांजारुल हक को 02 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर अपने ड्यूटी पर वापसी का समय निर्धारित था, लेकिन इसके पहले एक अक्टूबर को दिन के 10:00 बजे वह अपने दोस्तों से मिलने निकला था लेकिन जब देर रात वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने चिंतित होकर आसपास के लोगों एवं दोस्तों से पूछताछ की लेकिन कहीं भी पता नहीं चल पाया. आख़िरकार थक हारकर दूसरे दिन दो अक्टूबर को जवान के परिवार ने मनिहारी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई.
4+