पटना (PATNA) : बिहार की राजधानी पटना में आज सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. यह बैठक मुख्य सचिवालय में हुई. जहां नीतीश कैबिनेट के सभी मंत्री औऱ अधिकारी मौजूद थे. इस बैठक में कुल 14 एजेंडों पर मुहर लगी है. जिसमें मुख्य रूप से ग्रामीण विकास विभाग, विज्ञान प्रावैधिकी एंव तकनीती शिक्षा विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, योजना एंव विकास विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन, परिवहन और पथ निर्माण विभाग से जुड़े 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.
कैबिनेट सेक्रेटरी ने दी जानकारी
कैबिनेट सेक्रेटरी एस सिद्धार्थ मीडिया को ब्रीफ करते हुए बताया कि सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी को आरक्षण दिया गया है. न्याययिक सेवा में आरक्षण का लाभ मिलेगा. बिहार उच्च न्याय सेवा संशोधन नियामवली 1951 और बिहार असैनिक सेवा न्याय शाखा भर्ती नियमावली 1955 में संशोधन पर मुहर लगी है. इसके साथ ही बिहार उच्च न्याय सेवा संशोधन नियमावली 2023 और बिहार असैनिक सेवा न्याय शाखा भर्ती संशोधन नियमावली 2023 की स्वीकृति दी गई है. जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी को 10 फीसदी का लाभ दिया जाएगा.
इन महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगी मुहर
- वहीं नरकटियागंज बीडीओ राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी को जबरन सेवा निवृत्ति दी गई है. पद का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के मामले में जबरन रिटायरमेंट दी गई.
- राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय और राजकीय पॉलीटेक्निक सासंथानो के भवन मरम्मत और अनुरक्षण के लिए प्राचार्य को शक्ति में इजाफा किया गया है. शक्ति इजाफे पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है.
- पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रयोगशाला तकनीकी की नियुक्ति की जायेगी.
- राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय एवं राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान प्रयोगशाला सहायक तकनीक संवर्ग नियमावली 2023 की स्वीकृति दी गई है.
- बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय पटना में कुल 16 पद का सृजन किए जाने पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है.
- पटना में बन रहें डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सेंटर को छह करोड़ रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है. लॉर्ड कल्चर रिसोर्स के लिए यह राशि दी गई है.
- वहीं मोतिहारी तत्कालीन सहायक योजना पदाधिकारी सह प्रभारी जिला योजना पदाधिकारी स्वामीनाथ मांझी को अनिवार्य सेवानिवृति दी गई है.
- 107 करोड़ रुपए की राशि से 100 प्रथम वर्गीय पशु हॉस्पिटल सह आवास का निर्माण करवाया जायेगा.
- पशुपालन विभाग का जिला स्तर पर यह ट्रेनिंग सेंटर खोलेगा. 17 जिलों में 225 करोड़ रुपए की खर्च पर यह ट्रेनिंग सेंटर बनेगा.
- समस्तीपुर के दलसिंहसराय यार्ड के पास फ्लाई ओवर बनेगा. लेवल क्रॉसिंग आर ओ बी बनेगा. कुल 135 करोड़ रुपए की लागत से यह बनेगा.