पटना (PATNA): बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री पिछले पांच दिनों राजधानी पटना में मौजूद हैं. इनसे हर दिन लाखों लोग मिल रहे हैं और अपनी अर्जी लगा रहे हैं. जो नई जानकारी निकलकर सामने आई है वह यह है कि राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर बाबा बागेश्वर के स्वागत को लेकर लगाए गए पोस्टर पर कालिख पोत दिया गया है. दरअसल, राजधानी पटना के प्रमुख स्थानों में से शामिल डाकबंगला चौराहे पर बागेश्वर धाम वाले पंडित धर्मेंद्र शास्त्री के स्वागत को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनों द्वारा पोस्टर लगाए गए थे. इन्हीं पोस्टरों पर अज्ञात लोगों ने देर रात कालिख पोत दी है. इन पोस्टरों में विशेष रुप से बागेश्वर के तस्वीर पर कालिख पोती गई है. इन पोस्टर में कालिख से लिखा गया है कि- 420 चोर. फिलहाल इस घटना को किनके द्वारा अंजाम दिया गया है इस बात की जानकारी नहीं मिल रही है.
आज हनुमंत कथा का अंतिम दिन
बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री 13 मई से 17 मई तक नौबतपुर के तरेत गांव में हनुमंत कथा का कार्यक्रम कर रहे हैं. इस दौरान उनका कई बार विरोध किया गया. हनुमंत कथा के कार्यक्रम का आज अंतिम दिन है.
4+