भागलपुर (BHAGALPUR) : भागलपुर बरारी थाना क्षेत्र में किराए के मकान में नाबालिग छात्रा की संदेहास्पद स्थिति में फंदे से लटका शव मिला है. जानकारी के अनुसार नाबालिग छात्रा मधेपुरा के रहुआ की रहने वाली बताई जा रही है. वह भागलपुर अपने छोटे भाई के साथ बरारी थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी मुहल्ले में एक साल से रहकर पढ़ाई किया करती थी. फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर नाबालिग के शव को पोस्टमार्ट के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. साथ ही परिवार वालों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है. जानकारी मिलते ही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
नाबालिग के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. उनका दावा है कि साक्षी की हत्या करके किसी ने शव को फंदे से लटका दिया है. फिलहाल मामला जो कुछ भी पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. पुलिस का साफ तौर पर कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले का पर्दाफाश हो सकेगा. अगर पोस्टमार्ट रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आती है, तो पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करेगी.
4+