शेखपुरा(SEIKHPURA):बिहार के शेखपुरा जिला में 18 दिसंबर को बरबीघा बाजार स्थित आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक की शाखा से दो करोड़ के स्वर्ण आभूषण और दो लाख रुपया नकदी की लूट हुई थी.पुलिस ने आज इस मामले का उद्भेदन कर दिया. जिसकी जानकारी एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने प्रेस वार्ता कर दी. एसपी ने बताया कि इस लूट का मुख्य सरगना गोल्ड लोन बैंक की उक्त शाखा का प्रबंधक सहायक शाखा प्रबंधक ही था.
प्रबंधक सहित दो गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार करके लूट का स्वर्ण आभूषण भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार शाखा प्रबंधक कृष्ण मुरारी कुमार पटना जिला के मराची थाना के मराची गांव का तथा सहायक शाखा प्रबंधक विकास कुमार पटना जिला के बख्तियारपुर थाना के नया टोला गांव का निवासी है.लूट का सभी स्वर्ण आभूषण शाखा प्रबंधक कृष्ण मुरारी के बरबीघा स्थित आवास से बरामद किया गया है.
शाखा प्रबंधक ही निकला दो करोड़ के सोना का लुटेरा
एसपी ने बताया घटना के एक दिन पहले 17 दिसंबर को शाखा प्रबंधक कृष्ण मुरारी और सहायक शाखा प्रबंधक विकास कुमार ने लूट की योजना बनाकर स्वयं गोपालगंज में शाखा निरीक्षण का बहाना बनाकर 18 दिसंबर को लूट से कुछ पहले बरबीघा से निकल गया. प्रबंधक गोपालगंज जाने के बजाय 10 किमी दूर बेनार मोड़ खड़ा होकर लूट की मोनेटरिंग करता रहा था और इस दौरान बैंक में मौजूद सहायक शाखा प्रबंधक से फोन पर बातचीत भी की.पुलिस ने मोबाइल फोन के लोकेशन और इससे जुड़ी तकनीकी जांच में 48 घंटे के भीतर इस बड़ी लूटकांड की घटना का उद्भेदन किया.
4+