गोपालगंज(GOPALGANJ): बीते गुरुवार की देर रात शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक गोपालगंज पहुंचे. जहां सर्किट हाउस में फ्रेस होने के बाद सीधे थावे डायट सेंटर पहुंचे. जहां प्रशिक्षण शिक्षकों से संवाद की, उसके बाद डायट कैम्पस का निरीक्षण किया.
केके पाठक ने स्वच्छ पानी को लेकर आरओ लगाने का निर्देश दिया
वहीं केके पाठक ने डायट का रंगरोगन कराने और स्वच्छ पानी को लेकर आरओ लगाने का निर्देश दिया.वहीं प्रशिक्षण के लिए आये शिक्षकों के खाना का भी जांच किया. केके पाठक ने रसोइया से खाने का मेन्यु पूछा और खाने के स्टॉल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से भी खाने की गुणवत्ता को लेकर बात की.
डीएलएड फाइनल ईयर के छात्रों ने के.के पाठक से परीक्षा मई माह में कराने की अपील की
वहीं इस दौरान डायट सेंटर के डीएलएड के फाइनल ईयर के छात्रों ने के.के पाठक से फाइनल परीक्षा मई माह में कराने की अपील की. जिससे वो लोग अगस्त में होनेवाली नियुक्ति परीक्षा में शामिल हो सके. केके पाठक ने आश्वासन दिया कि उनसब को अगस्त में होनेवाली परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा.उससे पहले डीएलएड की परीक्षा ले ली जायेगी.
4+