नालंदा (NALANDA) : नालंदा से एक चौकाने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां रेल पुलिस सिस्टम की धज्जी उड़ाता नजर आ रहा है. जहां रेल पुलिस एक अज्ञात शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए ई-रिक्शा पर ले जा रही हैं. इस ई-रिक्शा को सड़क पर जिसने भी देखा वो दंग रह गया. रिक्शे में शव को रखकर किलोमीटर दूर बिहार शरीफ सदर अस्पताल तक ले जाया गया. इस शव को ले जाने के लिए न तो एम्बुलेंस को बुलाया गया न ही कोई प्राइवेट गाड़ी का इस्तेमाल किया गया. इसे देख बिहार के सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.
पोल और अन्य चीजों से टकराता रहा शव
इस घटना की सबसे बड़ी बात तो ये है कि जिस तरह शव को रखा गया था वो काफी हैरान करने वाला था. ई-रिक्शा के एक तरफ शव का पैर लटका था तो दूसरी तरफ उसका सर. पूरे रास्ते शव का दोनों हिस्सा रिक्शे के बाहर था और वो पोल और अन्य चीजों से टकराता रहा. इस खौफनाक मंजर को राह चलते हर कोई देखता रहा. किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर तेजी से वाइरल हो रहा है.
दावा...हकीकत... सच्चाई से पर्दा उठाती तस्वीर! राजगीर की रेल पुलिस ने एक अज्ञात शव को बिहार शरीफ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा... एंबुलेंस या शव वाहन नहीं मिला... टोटो पर बोरे की तरह बांध कर भेज दिया गया. बिहार शरीफ से सड़क मार्ग से राजगीर कुल 25 किलोमीटर है. pic.twitter.com/Mr23Npw8xt
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) July 11, 2023
ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत
इस घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को राजगीर रेल थाना अंतर्गत पंडितपुर गांव के पास किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ (करीब 40 साल) की मौत हो गई थी. जिसके बाद शव की पहचान नहीं होने पर रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ई-रिक्शा के चालक ने बताया कि उसे कहा गया कि बिहारशरीफ सदर अस्पताल लेकर चले जाओ तो वह आ गया. इस दौरान ई-रिक्शा पर एक जवान भी सवार था. जिसने कहा कि उसे इस बात का एहसास नहीं हुआ कि इस तरह शव को ले जाना अमानवीय है.
कुछ भी बोलने से बचते रहे अधिकारी
इस संबंध में फोन पर रेल थाना प्रभारी रामचंद्र सिंह ने बताया कि शव को ई-रिक्शा पर लाना और ले जाना अमानवीय तरीके से एक अपराध है. किस कारण शव वाहन नहीं मिला या मांग नहीं की गई इसकी जांच की जाएगी. यदि इस तरह की गलती की गई है तो जांच कर कार्रवाई होगी. फिलहाल कोई भी पुलिस अधिकारी कैमरे के सामने बोलने से बच रहा है. वही सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वाइरल होने पर इसपर प्रशासनिक दबाब भी काफी बन गया है.
4+