पटना(PATNA):इन दिनों बिहार में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर राजनीति गर्म है. बीजेपी जमीन के बदले नौकरी घोटाले के आरोप में लगातर तेजस्वी के इस्तीफे की मांग कर रही है. जिसके समर्थन में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी उतरे हैं. और कहा कि बीजेपी की दोहरी नीति अपना रही है.
बीजेपी मांग रही तेजस्वी से इस्तीफा
एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी विपक्ष के नेताओं पर कई तरह के भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं और उन्हीं नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर लेते हैं. अशोक चौधरी ने बीजेपी से सवाल किया कि आपके पास आखिर ऐसी कौन सी मशीन है, जो सभी भ्रष्ट नेताओं के घोटाले ओर पाप को धो देती है.
अशोक चौधरी ने पीएम से पूछा सवाल
वहीं जब पत्रकारों ने अशोक चौधरी से सवाल किया कि जब किसी पर एफआईआर होता है, तो मुख्यमंत्री इस्तीफा ले लेते हैं. इस पर अशोक चौधरी ने कहा कि राजनीति की परिस्थितियां अब बदल गई है, अब सभी विधायकों का इस्तीफा मुख्यमंत्री लेने लगे, तो बीजेपी सभी विधायकों पर एफआईआर दर्ज करवा देगी.
आपके पास कौन सी मशीन है जो धो देती है सारे पाप-अशोक
वहीं अशोक चौधरी को बीजेपी की टिकट पर जमुई लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि हमारे बाप-दादा हमेशा से ही सर्कुलर की राजनीति करते आ रहे हैं. हम भी उसी के माध्यम से राजनीति करते हैं, ये खबर अफवाह है, कि मैं बीजेपी पार्टी से चुनाव लड़ूंगा.
4+