पटना(PATNA): बिहार में साइबर अपराधी हर दिन नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. इसी बीच राजधानी पटना के पीरबहोर इलाके से एक मामला सामने आया है. जहां साइबर अपराधियों ने यूट्यूब पर लिंक भेज कर लाइक करने और घर बैठे पैसे कमाने के नाम पे युवक के खाते से 3 लाख रुपए उड़ा लिए.
पैसे के लालच में बैंक से उड़े 3 लाख
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित इरशाद ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कर अपने बयान में बताया कि 1 मार्च की शाम 7 बजे उसे व्हाट्सएप पर एक मैसेज आता है. मैसेज करने वाला व्यक्ति अपने आप को कंपनी का एम्प्लॉय बताता है औऱ उसे घर बैठे जॉब का ऑफर करता है. उसे झासा यह दिया जाता है कि यूट्यूब पर तीन लिंक भेजे जाएंगे, जिसे उसे लाइक करना है औऱ इस के बदले उसे पैसे दिए जाएंगे. फिर 2 मार्च की सुबह 10 बजे इरशाद को वीडिय़ो लिंक भेजा दिया जाता है औऱ साइबर अपराधियों द्वारा उसे वीडियो लाइक करने को कहा जाता है. वीडियो लाइक करने के तुरंत बाद साइबर अपराधियों द्वारा उसके बैंक खाते में 1000 रुपए भेज दिए जाते हैं. फिर धीरे-धीरे इरशाद के खाते में 5000 हजार रुपए डाले जाते हैं. इसके बाद साइबर अपराधियों द्वारा उसके बैंक खाते से लगभग 3 लाख 4 हजार रुपए निकाल लिए गए.
साइबर अपराधियों द्वारा ठगी करने का तरीका
साइबर अपराधी लोगों को अपने झासे में लेने के लिए हर रोज नए-नए तरकीब अपनाते रहते हैं. साइबर अपराधी लड़कियों के नाम से वाट्सएप व फेसबुक पर अपनी आइडी से फ्रेंड बनाकर चैटिंग करते हैं. साइबर अपराधी भोले-भाले लोगों के पास वीडियो काल करके न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग करके पैसे ठगते हैं. तो कभी साइबर अपराधियों द्वारा आम लोगों को बिजली बिल बकाया होने के नाम पर उन्हें बिजली बिल जमा करने के नाम पर एक ओटीपी भेजते हैं, फिर लोगों का बैंक खाता खाली कर देते हैं.
ठगी से बचने का तरीका
साइबर ठगी से बचने के लिए इंटरनेट मीडिया अकाउंट के प्रोफाइल को हमेशा लॉक रखें और अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर प्रोफाइल पर प्राइवेसी सेटिंग करके रखें. अंजान नंबर से आई वीडियो काल को रिसीव ना करें. अगर गलती से रिसीव कर ली गई है तो कैमरा फ्रंट की तरफ रखें. आपकी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दी गई है तो उस पर रिपोर्ट कर दें. ऐसा करने से यू-ट्यूब उस वीडियो को हटा देगा. किसी अनजान व्यक्ति से अपनी निजी जानकारी सांझा ना करें. अगर आप ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए है तो इसकी सूचना तुरंत साइबर थाना को दे ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाए.
रिपोर्ट: आदित्य कुमार
4+