पटना(PATNA)-आंगनवाड़ी सेविका और सहायिकाओं की मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों ने विधान सभा में जोरदार हंगामा किया. सेविका और सहायिकाओं का मानदेय की मांग उठाते हुए भाजपा विधायक लखेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार कम से कम उन्हे सम्मानजनक मानदेय तो प्रदान करे. उनका कहना था कि वर्तमान मानदेय को किसी भी हालत में सम्मानजनक नहीं बताया जा सकता, सरकार को कम से कम सेविकाओं को 15 हजार और सहायिकाओं को 10 हजार की राशि देनी चाहिए.
लखेन्द्र कुमार को विधान सभा अध्यक्ष ने लगायी फटकार
बताया जाता है कि इसी हंगामें की बीच उनके द्वारा सदन का माइक भी तोड़ दिया, जिसके बाद विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने लखेन्द्र कुमार को जमकर फटकार लगायी. लखेन्द्र कुमार को संबोधित करते हुए अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि यह गलत है, अनुशासनहीनता है. इसे बर्दास्त नहीं किया जा सकता.
आरोपों को घेरे में विधान सभा अध्यक्ष भी
हालांकि नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने विधान सभा अध्यक्ष और सत्ता पक्ष के सभी दावों को खारिज कर दिया, उनके द्वारा विधान सभा अध्यक्ष को भी आरोपों के घेरे में ले लिया गया, उनका दावा था कि विपक्ष के विधायकों ना सिर्फ राजद के विधायकों के द्वारा गाली दी गयी, बल्कि अध्यक्ष के द्वारा भी उन्हे धमकी दी गयी,
माइक तोड़ने की बात गलत
विजय सिन्हा ने माइक तोड़ने की बात को खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष का माइक बंद कर उन्हे बोलने से रोका जा रहा है. यह लोकतंत्र के लिए एक चुनौती है, हम इसे कतई बर्दास्त नहीं करेंगे. यहां हम बता दें कि लालू यादव के परिजनों पर ईडी के छापेमारी के बाद बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच काफी तनातनी चल रही है, माना जा रहा है कि रिश्तों की यह तल्खी विधान सभा के अन्दर भी देखने को मिल रही है.
4+