भागलपुर(BHAGALPUR): आजकल जदयू के नेताओं के एक से बढ़कर एक फरमान जारी हो रहे हैं, एक तरफ जहाँ जदयू के बड़बोले नेता गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने नीतीश कुमार के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले के खिलाफ गर्दन काट देने की बात कही थी वहीं दूसरी ओर अब जदयू पार्टी के ही भागलपुर सांसद अजय मंडल ने तालिवानी फरमान जारी करते हुए बड़ा बयान दे डाला है.
गोली नहीं मारेंगे तो क्या चुम्मा लेंगे
सांसद अजय मंडल ने कहा की बिहार में अपराध करने वाले अपराधी को गोली मार दिया जाए. उन्होंने कहा गोली मारने वाले को गोली नहीं मारेंगे तो क्या चुम्मा लेंगे. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बिहार के कई जिलों में रामनवमी के अवसर पर शोभा यात्रा में हिंसक झड़प सामने आई है. जो लोग दंगा फैला रहे हैं वैसे उपद्रवियों व अपराधियों को गोली मार देनी चाहिए. उन्होंने कहा हमलोगों के समाज से ही ऐसे लोग निकलकर अपराधी बनते हैं और उपद्रव फैलाते हैं. ऐसे लोगों को पुलिस खुलेआम गोली मार दें.
भाजपा का जल्द होगा राम नाम सत्य
वहीं भारतीय जनता पार्टी पर भी तीखा प्रहार करते हुए सांसद अजय मंडल ने कहा कि भाजपा राम राम का रट लगा रही है उसका भी जल्द ही राम नाम सत्य होने वाला है अर्थात उसका नामोनिशान मिटने वाला है.
4+