मोकामा(MOKAMA): मोकामा जिले के चौहर मल महोत्सव में सांसद चिराग पासवान पहुंचे, जहां उन्होंने पहले मंदिर में बाबा की पूजा अर्चना की. जिसके बाद सुबह से ही चिराग का इंतजार कर रहे लाखों की संख्या में लोगों ने सेलिब्रिटी की तरह चिराग पासवान जिंदाबाद के नारे लगाए. चिराग ने ज़ब एंट्री ली तो दृश्य अभूतपूर्व था, उनकी एक झलक और उनसे हाथ मिलाने के लिये हजारों लोग एक साथ टूट पड़े. जिस कारण पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. लोगों का प्यार देख चिराग पासवान ने अपने समर्थकों का अभिवादन किया.
नितीश सरकार पर किया हमला
कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए ज़ब चिराग पासवान स्टेज पर आये तो उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा इस सरकार को उखाड़ फेंके. हमारा नारा है बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट! हम जाति में तोड़कर नहीं बल्कि 13 करोड़ बिहारियों के विकास की बात करते हैं. बता दें कि चिराग के एक-एक लाइन पर मंच के चारों तरफ ख़डी भीड़ पागल हुए जा रही थी और चिराग जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. चाहे कोई नेता भाषण दें रहा था भीड़ सिर्फ चिराग के ही जयकारे लगा रही थी. उपस्थित भीड़ ने ये साबित कर दिया की चिराग ही पासवान जाति के सर्वमान्य नेता हैं.
4+