पटना (PATNA) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ गई है. अस्वस्थ होने के कारण आज उनके सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. सीएम हाउस में नीतीश कुमार की स्वास्थ्य जांच डॉक्टरों की टीम कर रही है. आप उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में शामिल होना था, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वे वाराणसी नहीं जा सके. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार की स्वर्गीय पत्नी की पुण्यतिथि आज है, लेकिन अस्वस्थ होने के कारण आयोजित कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.
सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को देखते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक पत्र जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ हो गए हैं. इसलिए आज उनके सारे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले थे. लेकिन अब वे वहां भी नहीं जा पाएंगे.
राजकीय सम्मान के साथ होगा सुशील मोदी का अंतिम संस्कार
मुख्यमंत्री कार्यालय से जो पत्र जारी किया गया है उसमें स्पष्ट रूप से सीएम नीतीश ने निर्देश देते हुए कहा है कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा. मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्व. सुशील मोदी का पार्थिव शरीर को विशेष विमान से दिल्ली से पटना लाया जायेगा. उन्होंने उनकी पत्नी जेसिस जार्ज से फोन पर वार्ता कर सांत्वना दी.
बिहार में लंबे समय तक नीतीश और सुशील की जोड़ी ने किया काम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सुशील मोदी जेपी आंदोलन के सच्चे सिपाही थे. हमारे साथ उपमुख्यमंत्री के तौर पर काफी लंबे समय तक काम किया. मेरा उनके साथ व्यक्तिगत संबंधन और उनके निधन से मैं काफी मर्माहत हूं. आज मैंने एक सच्चा दोस्त खो दिया है. बता दें कि बिहार में लंबे समय तक नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी की जोड़ी ने काम किया. बिहार में एनडीए सरकार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और सुशील मोदी उपमुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते थे और दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था.
4+