“जमीन हमारी और बिजली बांग्लादेश को” गोड्डावासियों से सीएम चंपाई की अपील, मतदान से पहले खोज लीजियेगा इसका जवाब

गोड्डा के आदिवासियों से जबरन जमीन छीन कर एक औद्योगिक समूह को दे दी गई थी.फिर उस जमीन पर एक पावर प्लांट बनाया गया, जिसकी पूरी बिजली बांग्लादेश को जाती है. गोड्डा के गांवों या राज्य को उस से एक यूनिट भी बिजली नहीं मिलती. मतलब जमीन हमारी गई, प्रदूषण झारखंड के लोग झेलते हैं और बिजली बांग्लादेश को? यह कैसा विकास है?

“जमीन हमारी और बिजली बांग्लादेश को” गोड्डावासियों से सीएम चंपाई की अपील, मतदान से  पहले खोज लीजियेगा इसका जवाब