शेखपुरा (SHEKHPURA) : सुप्रीमो चिराग पासवान ने लगातार महिला आरक्षण बिल के संरक्षण को लेकर अपनी आवाज उठाई है. वही अब उन्होंने महिला आरक्षण के भीतर ओबीसी की हिस्सेदारी की वकालत करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दबाब की राजनीति करने का आरोप लगाया है. बता दें कि बीते दिन वो शाम शेखपुरा सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये सारी बात रखी.
अटकलों को हवा मिलना स्वाभाविक
चिराग पासवान ने कहा कि लोकसभा और विधान सभा में महिला आरक्षण के भीतर ओबीसी की हिस्सेदारी की बात हम पहले से करते रहे हैं. हमें बहुत उम्मीद है प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर रचनात्मक विचार जरूर रखेंगे, कारण वे स्वयं ओबीसी श्रेणी से आए हैं. नीतीश कुमार के फिर से एनडीए में जाने की अटकलों पर कहा उनके क्रिया कलाप से इस तरह की अटकलों को हवा मिलना स्वाभाविक है.
लोजपा में बनाई 11 सदस्यीय निगरानी समिति
एनडीए में रहते लालू जी की इफ्तार पार्टी में चले जाना और आईएनडीआईए में रहते भाजपा से जुड़े महापुरुषों की जयंती,पुण्यतिथि में जाना इनके दबाब की राजनीति का फंडा रहा है. चिराग ने कहा नीतीश जी के एनडीए में आते हैं या नहीं देखा जाएगा. क्षेत्रीय सांसद चिराग ने सदर अस्पताल शेखपुरा की व्यवस्था पर असंतोष जताया. कहा हमने जिला लोजपा में 11 सदस्यीय निगरानी समिति बनाई है ,जो सदर अस्पताल सहित जिले की विकास और जन कल्याण से जुड़े सरकारी कार्यों का अनुश्रवण करेगी और मुझे उसकी रिपोर्ट देगी. यह निगरानी समिति अधिकारियों से भी समन्वय बनाकर काम करेगी
4+