नवादा (NAWADA) : बिहार के नवादा से एक सड़क हादसे की दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने चार मजदूरों को रौंद डाला. घटना शहर के शोभमंदिर के समीप की बताई जा रही है. इस घटना में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई है. वही एक गंभीर रूप घायल हो गया है, जिसे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों युवक केवट नगर के रहने वाले थे.
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया जाम
इस घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. जिसकी जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां पुलिस द्वारा आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने की कोशिश की गई. बताया जाता है कि करीब 3 बजे मजदूरी के लिए सब्जी बाजार जा रहा था. तभी एक ट्रक गया के तरफ से आ रही मजूदरों को रौंदते हुए निकल गई.
वाहनों से सब्जी उतारने -चढ़ाने का काम करते थे मजदूर
ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन मजदूर ब्जी बाजार जाते थे. जहां वाहनों से सब्जी -उतारने चढ़ाने का काम करते थे. मरने वाले में आकाश कुमार पिता श्रीकांत चौहान, नंदे चौहान पिता श्री राम चौहान, प्रहलाद कुमार पिता रामबाबू चौहान शामिल हैं.
4+