भागालपुर (BHAGALPUR) : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक अलग अंदाज से बर्थ-डे मना रहा है हालांकि युवक का यह अलग अंदाज उसे काफी भारी भी पड़ा. आमतौर पर लोग चाकू से अपना केक काटते हैं .मगर इस युवक ने तलवार से केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. इतना ही नहीं कमर से दो पिस्टल निकाल कर फिर उसे कमर में रख रहा है. वही इस वीडियो को किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद यह लगातार वायरल हो रहा है.
युवक के पास से ड्रग्स भी बरामद
ये वीडिओ भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. इस युवक की पहचान प्रियांशु राज के रूप में की गई है. इस वाइरल वीडिओ के संज्ञान में आने के बाद पुलिस लगातार इस युवक की तलाश कर रही है. जिसके बाद अब बरारी पुलिस ने इस युवक को पकड़ लिया है. इतना ही नहीं युवक के पास से ड्रग्स भी बरामद किया गया है. वहीं इसका एक सहयोगी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
4+