छपरा (CHAPRA) : भाजपा नेता विजय कुमार सिंह की बुधवार को पटना में पुलिस के किए लाठीचार्ज में मौत हो गयी . जिसके बाद बिहार के कई जिलों में बीजेपी आज काला दिवस मना रही है. इस घटना के बाद बीजेपी लगातार नीतीश सरकार पर हमलावार है. छपरा में इस काला दिवस को मानते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का पुतला दहन किया है. इसी के साथ कार्यकर्ताओं ने चाचा भतीजा गद्दी छोड़ो का नारा बुलंद किया. वहीं बारिश की वजह से काफी मशक्कत के बाद ही पुतला दहन का कार्यक्रम सफल हो पाया.
बारिश ने कराया इंतजार
छपरा शहर के निगम चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांह पर काली पट्टी बांध कर बिहार सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए नीतीश कुमार और तेजश्वी यादव के पुतले को लेकर शहर भ्रमण किया. मगर उसके बाद सभी निगम चौक पर एकत्रित हुए और जैसे ही पुतलों को आग लगाने की बारी आई तेज बारिश शुरू हो गई. और कार्यकर्ता पुतला लेकर बारिश से बचने के लिए भाग खड़े हुए. तेज बारिश के कारण पुतला दहन का कार्यक्रम रुक गया और सभी कार्यकर्ता बारिश छूटने का इंतज़ार करने लगे. इस घंटों भर की बारिश ने भाजपा कार्यकर्ताओं का इंतज़ार बढ़ा दिया. जब बारिश धीमी हुई तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल का सहारा लिया और तानाशाह सरकार गद्दी छोड़ो के नारा के बीच पुतले को जलाया.
इस्तीफे की माँग
कार्यक्रम में शामिल बिहार प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक विनय सिंह ने बताया कि पटना की धरती पर भाजपा के शांतिपूर्ण विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस की बर्बर कार्रवाई और उससे हुई अपने साथी के मौत से भाजपा मर्माहत है. आज काला दिवस मनाते हुए सीएम नीतीश कुमार और डेपुटी सीएम का पुतला दहन किया जा रहा है और दोनों के इस्तीफा की माँग करते हैं.
4+