पटना (PATNA) : भारतीय जनता पार्टी द्वारा बीते गुरुवार के दिन शिक्षक मामले पर बिहार विधानसभा का घेराव किया गया. जिसमे हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी,नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिंह, सहित कई सांसद और कई विधायक मौजूद थे. वहीं प्रशासन द्वारा जबरदस्त लाठीचार्ज की गई, जिसमें भाजपा नेता जहानाबाद निवासी विजय सिंह की मौत हो गई. नेता के मौत के बाद उनका पार्थिव शरीर जहानाबाद होते हुए फतुहा घाट लाया गया. इस शव यात्रा में कई नेता मौजूद थे. इस घटना के बाद अब बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश और भी बढ़ गया है.
मौत को व्यर्थ जाने नहीं देंगे- प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
वही उनके इस शव यात्रा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिंह समेत दर्जनों सांसद विधायक तथा हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान विजय सिंह अमर रहे के नारे से पूरा इलाका गूंज उठा. वही प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस घटना को लेकर बताया कि यह सोची समझी साजिश के तहत किया गया है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में उनके सरकारी गुड्डे द्वारा भाजपा नेता को टारगेट कर पीटा गया है. जिसके परिणाम स्वरूप हमारे जुझारू कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत हो गई है. हम उनके मौत को व्यर्थ जाने नहीं देंग. हर हाल में मुख्यमंत्री को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा
4+