पटना(PATNA):नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में सीबीआई ने तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. जिसको लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने 4 जुलाई को बयान दिया हैं. और कहा है कि इसका संबंध विपक्षी एकता बैठक से नहीं है. तेजस्वी यादव को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए. क्योंकि जब लालू यादव पर चार्जशीट दाखिल हुई थी उस समय नीतीश कुमार ने उन्हें बर्खास्त करने की मांग की थी.
लालू-राबड़ी के खिलाफ चार्जशीट बहुत पहले ही दाखिल
इस मामले में लालू-राबड़ी के खिलाफ चार्जशीट बहुत पहले ही दाखिल हो चुकी है. सारे दस्तावेज जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ही तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उपलब्ध कराया था. वहीं मोदी ने कहा कि इस जमीन घोटाले का संबंध तेजस्वी यादव के नई दिल्ली स्थित 150 करोड़ के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी D-1088 से है.
150 करोड़ के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी D-1088 से है
जिसे तेजस्वी यादव ने एबी एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से मात्र 4 लाख में खरीद लिया था. इस पूरे मामले में तेजस्वी यादव से कई बार पूछताछ हो चुकी है. लालू-राबड़ी-मीसा भारती पहले से चार्जशीटेड हैं और जमानत पर हैं.
4+