मोतिहारी(MOTIHARI):सोमवार 3 जुलाई को एक बड़ी खबर बिहार के मोतिहारी से सामने आई. जहां पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर बवाल मचा हुआ. जिसमे आक्रोशित लोगो ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की. और नेशनल हाइवे जामकर आगजनी और हंगामा किया. जाम की वजह से घण्टो नेशन हाइवे पर आवागमन बाधित रहा. पुलिस ने काफी मसक्कत के बाद मामला शांत कराया.
पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर बवाल
आपको बताये कि ये पूरी घटना पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के जीवधारा नेशनल हाइवे की है. पुलिस की गाड़ी से मुन्ना कुमार नाम के युवक का एक्सीडेंट हो गया था. जिसमे मुन्ना और उसकी पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गये थे. उसी के विरोध में लोग सड़क पर उतरे और ट्रकों को घेर लिया. इसके साथ ही आगजनी शुरू कर दी. वहीं सूचना पर जब पिपरा कोठी पुलिस मौके पर पहुंची, तो आक्रोशित पुलिस को देख और उग्र हो गए. और पुलिस पर हमला बोल दिया.
आक्रोशित लोगो ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की
इसी बीच लोगो ने पुलिस पर पत्थर फेकना शुरू कर दिया. जिसके बाद मामले को शांत करने के लिए पुलिस को लाठियां भी चलानी पड़ी. घटना की जानकारी पर मौके पर कई थाने की पुलिस भी पहुंची. तब जाकर हंगामे पर काबू पाया गया.
पुलिस की गाड़ी से हुआ था एक्सीडेंट
इसको लेकर कल भी हंगामा हुआ था. जिसमे एक चालक पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने बाइक सवार दोनों घायलों के इलाज का खर्च देने की बात पुलिस ने कही थी. लेकिन अब खर्च देने से इंकार कर रही है. जिसको लेकर लोग फिर से नाराज हुए और आज हंगामा करने पर उतारू हो गये.
4+