किशनगंज(KISHANGANJ):किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत मटियारी में कंनकई नदी पर बने चचरी पुल को उपद्रवियों ने शुक्रवार की देर रात को आग के हवाले कर दिया. ये पुल कई गांव के लोगों के लिए आने-जाने का एक मात्र साधन था. लेकिन पुल जल जाने से ग्रामीणों को अब काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बरसात के दिनों में नदी को पार करने के लिए ये पुल बनाया गया था. ये आग किसने और क्यों लगाई इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.
पुल को उपद्रवियों ने किया आग के हवाले
आग लगने की सूचना घाट संचालक सेहरूल आलम ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु किया. घाट संचालक ने बताया की दुश्मनी की वजह से किसी ने आग लगा दी है. पुल की मरम्मती का काम करवाया जा रहा है. वहीं उन्होंने जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई किए जाने की मांग की है.
4+