जहानाबाद (JAHANABAD) : बिहार में शराब तस्करी का मामला बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस इसे लेकर लगातार छापेमारी भी कर रही है. इसी कड़ी में उत्पाद विभाग की टीम जहानाबाद के पलेया गांव में छापेमारी करने पहुंची थी. पुलिस यहाँ शराब कारोबारी महिला को पकड़ने पहुंची थी, जिसके बाद ग्रामीण और पुलिस की टीम के बीच झड़प हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि बात मारपीट , हवाई फायरिंग और सड़क जाम तक पहुँच गई. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस विभाग द्वारा उनपर गलत आरोप लगाए जा रहें है, इतना ही नहीं उनके साथ बदसलूकी भी की गई है.
ग्रामीणों ये बताई ये वजह
गांव के ग्रामीण काफी ज्यादा आक्रोशित थी, जिसके तहत उन्होंने NH83 मुख्य मार्ग को लोगों ने जाम भी कर दिया. उनका आरोप है कि उत्पाद विभाग की पुलिस और मखदुमपुर ALTF जब गांव में छापेमारी करने आई और छापेमारी के दौरान जब पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा तो बौखलाहट में उन्होंने गांव के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं हवाई फायरिंग भी की गई. इसी के विरोध में लोगों ने सड़क मार्ग को जाम कर दिया है.
उत्पाद अधीक्षक ने सुनाया अपना पक्ष
इस मामले में उत्पाद अधीक्षक से जब बात की तो उन्होंने पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए बताएं कि ग्रामीणों के द्वारा झूठे और गलत आरोप लगाए जा रहे हैं जबकि हकीकत यह है कि पुलिस जब वहां पर छापेमारी करने गई और एक महिला कारोबारी राजकुमारी देवी को पुलिस पकड़ कर ला रही थी और उसी महिला कारोबारी को छुड़ाने के लिए ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसमें हमारी एक महिला आरक्षी को भी चोट आई है. जिनका इलाज जारी है लेकिन हमारे निडर सिपाहियों ने महिला कारोबारी को नहीं छोड़ा उसे अपने साथ ले आई हैं उत्पाद अधीक्षक ने आगे यह भी कहा कि जिन लोगों ने भी उत्पाद विभाग की टीम के ऊपर में हमला किया है उनको बख्शा नहीं जाएगा उनके ऊपर आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
4+