बक्सर (BUXAR) : बीएससी की ओर से आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई है. राज्य के 38 जिलों में यह परीक्षा ली जाएगी. यह परीक्षा कुल 850 केंद्रों में रखी गई है. वही बक्सर में भी इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है यहां 17 परीक्षा केंद्रों पर एक 16030 अभ्यर्थी दो पालियों में शामिल होंगे. सदर व डुमराव अनुमंडल में बनाए गए सभी 17 परीक्षा केन्द्रों के बाहर दोनों दिन धारा 144 लागू रहेगा. यह सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक इसे लागू किया गया है.
प्रशासन की तैयारी पूरी
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 24 एवं 25 अगस्त को दो पालियों में आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी कर ली गई है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा इससे संबंधित निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं कहा गया है परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में किसी भी तरह की भीड़ भाड़ व मजमा लगाने पर रोक रहेगा. इतना ही नहीं परीक्षा के समय केंद्र पर जैमर कार्यरत रहेंगे.
दोनों पालियों में इतने अभ्यर्थी होंगे शामिल
जिलें में कुल प्रथम पाली के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. जहां 7110 पुरुष अभ्यर्थी सामिल होंगे, एवं द्वितीय पाली के लिए 17 परीक्षा केन्द्र जिसमे 8920 महिला अभ्यर्थी भाग लेंगी. प्रथम पाली के लिए 07:30 बजे सुबह से एवं द्वितीय पाली के लिए 01:00 बजे दोपहर से परीक्षा केंद्र में प्रवेश प्रारंभ होगा. ऐसे में सभी अभ्यर्थियों से अपील किया गया है कि सभी समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहें.बताया गया की एक बेंच पर दो से अधिक उम्मीदवार नहीं बैठेंगे तथा एक बेंच से दूसरे बेंच की समान्तर दूरी कम से कम तीन फीट होगी.
केंद्र की पास फोटो स्टेट की दुकानें रहेंगी बंद
सारी तैयारियों को लेकर बक्सर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा द्वारा बताया गया कि कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. परीक्षा केन्द्रों के आस पास फोटो स्टेट दुकानों को परीक्षा समाप्ति तक बंद कराने का निर्देश दिया गया है. ताकि आसपास किसी भी तरह कि भीड़ इकट्ठा न हो. वहीं सदर और डुमरांव अनुमण्डल के सोशल मीडिया पर साईबर सेनानी व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाये रखेंगे. आपतिजनक टिप्पणी प्राप्त होने पर तत्क्षण कार्रवाई की जाएगी.
किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई, गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसे सामग्री ले जाने की अनुमति नही है.
ये है परीक्षा सेंटर
कैम्ब्रीज सिनीयर सेकेण्ड्ररी स्कूल कथकौली
डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल इटाढी रोड लालगंज
फांउडेशन स्कूल इटाढी रोड बक्सर, एम0भी0 कॉलेज चरित्रवन
एम0पी0 उच्च विद्यालय रामरेखा घाट
सरस्वती विद्या मंदिर अहिरौली
बिहार पब्लिक स्कूल अहिरौली
बी0बी0 हाई स्कूल बंगाली टोला
नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय
इंदिरा उच्च विद्यालय जेल रोड
कन्ट्रोल वेव कास्टिंग से पूरे परीक्षा का नियंत्रण
राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय बंगाली टोला बक्सर एवं सरस्वती विद्या मंदिर बडी बाजार सिविल लाईन बक्सर में आयोजित है. बक्सर जिला कन्ट्रोल रूम में मौजूद एडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी व्यवस्था पूरी है. इस बार BPSC कन्ट्रोल वेव कास्टिंग से पूरे परीक्षा का नियंत्रण कर रहा है जिले में भी सभी केन्द्रों को सीधा कन्ट्रोल किया जा रहा है.
4+