पटना(PATNA): बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली की आज पुण्यतिथि है. इस मौके पर कंकड़बाग स्थित पार्क संख्या 31 स्थित अरुण जेटली की प्रतिमा पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा आज हमने याद किया कि किस तरह से स्वर्गीय अरुण जेटली जी ने देश को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने का काम किया. आज अगर हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी है तो उसमें अरुण जेटली का बहुत बड़ा योगदान है. बता दें कि अरुण जेटली किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. पार्टी में उनकी विश्वसनीयता काफी ज्यादा थी.
शिक्षक अभ्यर्थियों को लेकर सम्राट चौधरी ने क्या कहा
वहीं शिक्षक अभ्यर्थियों को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा ये अति दुर्भाग्यपूर्ण है जिस तरह से एसटीईटी के 80 हजार अभ्यर्थी पास हुए उसके बाद भी बीपीएससी अड़ा हुआ है कि हम परीक्षा लेंगे , सम्राट चौधरी ने कहा सरकार की स्थिति है कि वह सबसे लड़ाई करना चाहते हैं , लड़ने से कुछ नहीं होता है यदि मिलकर विकास करने की चर्चा करें तो वह ज्यादा अच्छा है. बिहार में राज्यपाल और सरकार में कभी टकराव नहीं रहा है और होना भी नहीं चाहिए. लेकिन जिस तरह की स्थिति उत्पन्न हो रही है बड़ा स्पष्ट लगता है की दलित वर्ग से महामहिम राज्यपाल आते हैं तो सरकार उनके प्रति नजरिया ठीक नहीं रखी है.
4+