कटिहार(KATIHAR):बिहार में इन दिनों अपराधी बेलगाम है. आये दिन लोगों को लगातार ये अपना निशाना बना रहे हैं. इसी क्रम में कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के काढ़ागोला घाट के पास अपराधियों ने जदयू के वरिष्ठ नेता कैलाश महतो को गोली मारकर हत्या कर दी. आपको बताये कि कैलास महतो को ताबड़तोड़ 5 गोलियां मारी गई. जिसके बाद मौके से अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये.
10 दिन पहले जताई थी जान के खतरे की आशंका
वहीं आपको बता दें कि जदयू नेता कैलाश महतो ने 10 दिन पहले ही अपनी जान को खतरा की आशंका देखते हुए प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. और लगातार थाने में आवेदन देकर हत्या की आशंका जताते हुए सुरक्षा देने की मांग कर रहे थे. जिसके 10 दिन बाद ही 28 अप्रैल को अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनको मौत के घाट उतार दिया.
4+