पटना(PATNA): एक तरफ जहां बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पूरे देश में घूम-घूमकर बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ दोनों की गठबंधन की पार्टी आरजेडी और जदयू में फूंट पड़ता दिखाई दे रहा है. जहां बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन पर आरजेडी और जदयू में मतभेद दिखाई दे रहा है.
बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर राजधानी में छिड़ा बवाल
धीरेंद्र शास्त्री का आगमन बिहार की राजधानी पटना में होने वाला है. जहां 13 मई से 17 मई तक उनका प्रवचन का कार्यक्रम है. पहले कार्यक्रम का स्थान पटना का गांधी मैदान को चुना गया था. लेकिन प्रशासन के अनुमति नहीं मिलने की वजह से स्थान को बदलकर 25 किलोमीटर दूर नौबतपुर कर दिया गया. जिस बिहार में राजनीति मतभेद देखने को मिल रहा है.
तेज प्रताप यादव ने कहा हिंदू-मुस्लिम को लड़वाने आ रहे हैं बाबा
बाबा धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का वन और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने विरोध जताया हैं. और कहा है कि बागेश्वर बाबा हिंदू-मुस्लिम को लड़वाने के लिए पटना आ रहे हैं. तो मैं उनका विरोध करूंगा. एयरपोर्ट पर घेराव करूंगा. जिनके समर्थन में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी आ गये हैं. और कहा है कि बाबा बागेश्वर जैसे लोगों को जेल में रहना चाहिए. अफसोस की बात वो बाहर हैं. जिसको मन करता है, वहीं बाबा बन जाता है. बीजेपी ने उन्माद को बढ़ाया है. संत परंपरा को खराब किया जा रहा है.
जदयू का स्टैंड राजद से बिल्कुल अलग स्टैंड
तो वहीं इसके उलट बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर जदयू का स्टैंड राजद से बिल्कुल अलग है. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने आरजेडी पर हमला करते हुए कहा है कि तेजप्रताप के बयान से जदयू पार्टी सहमत नहीं है. ये नीतीश कुमार का बिहार है. यहां सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है. कुछ लोग धर्म पर सियासत करना चाहते हैं. किसी को भी बिहार में माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
“संत महात्मा का नहीं चोर- उचक्कों का आगमन पसंद”
बाबा धीरेंद्र शास्त्री के आगमन पर बीजेपी ने जदयू पर हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि राजद के लोगों को संत महात्मा का आगमन पसंद नहीं है. उनको चोर उचक्कों का आगमन पसंद है. जो उनको माल दे सके. अब आरजेडी और जदयू का ये बवाल बिहार की राजनीति में क्या भूचाल लायेगा. ये देखनेवाली बात होगी.
4+