रोहतास(ROHTAS): आनंद मोहन की रिहाई के बाद लगातार सियासी बयानबाजी जारी है. पक्ष-विपक्ष अपने-अपने तरीके से रिहाई के विरोध और समर्थन को जाहिर कर रहा है. इसी बीच शुक्रवार 28 अप्रैल को नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम पहुंचे. जहां रामनवमी जुलूस के दौरान सासाराम में दो समुदायों के बीच हुए हिंसा मामले में पीड़ित परिवार के लोगों से मिलकर न्याय का भरोसा दिलाया. वहीं उन्होने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए आरोपों की झड़ी लगा दी. सुशासन बाबू पर तंज कसते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार फिर से बिहार में गुंडाराज कायम करने में लगे हुए हैं.
नालंदा हिंसा मामले में निर्दोष लोगों को जेल भेजा गया
विजय कुमार सिन्हा ने सासाराम और नालंदा हिंसा मामले पर भी सीएम नीतीश कुमार को घेरा. और आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के इशारे पर हिंसा मामले में निर्दोष लोगों को जेल भेजा गया है. और जो वास्तव में दोषी हैं उन्हें सरकार संरक्षण दे रही है. बीजेपी हिंसा मामले में फंसे सभी निर्दोष लोगों की लड़ाई लड़ेगी. और सभी को न्याय दिलायेगी. झूठे मुकदमे में फंसाने को लेकर पूरे बिहार में सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी.
आनंद की आड़ में 2 दर्जन दुर्दांत अपराधियों की जेल से हुई रिहाई
जिस अपराधी को बीजेपी ने 2016 में कानून में संशोधन करते हुए उसे सजा दिलाने का काम किया था. उसी बाहुबली आनंद मोहन को नीतीश कुमार ने कानून में संशोधन कर जेल से रिहा कर दिया. आनंद मोहन की आड़ में दो दर्जन के करीब दुर्दांत अपराधियों की जेल से रिहाई की गई. ताकि बिहार में गुंडाराज कायम रह सके. इस चीज को बिहार की जनता देख रही हैं. इसका आनेवाले चुनाव में जनता अपने वोट के माध्यम से करारा जवाब देगी.
नालंदा हिंसा में जेल गये निर्दोषों को न्याय दिलायेगी बीजेपी
आपको बता दें कि रामनवमी जुलूस के दौरान सासाराम में दो समुदायों के बीच हुए हिंसा मामले में पीड़ित परिवार के लोगों से मिलने के लिए विजय कुमार सिन्हा सासाराम पहुंचे थे. जहां उन्होंने हिंसा मामले में जेल में बंद लोगों के परिजनों से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है.
4+