नवादा (NAWADA): 25 अप्रैल मंगलवार को बिहार के नवादा जिले में भयानक बम ब्लास्ट हुआ. जिसके धमाकों से लोग दहल गये. वहीं इस धमाके में लाखों का नुकसान हुआ है. बलास्ट के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं.
ईदगाह के पास एक घर में हुआ बम ब्लास्ट
आपको बताये कि बीते रात नवादा नगर के गोंदापुर मुहल्ला स्थित ईदगाह के पास एक घर में बम ब्लास्ट हुआ. जिससे पूरा नवादा जिला दहल उठा. धमाका इतना जोरदार था घर के परखचे उड़ गए. मामले पर घर की मालकिन यासमीन खातून ने बताया कि जिस समय धमाका हुआ. हम लोग घर में नहीं थे. और घर में तीन किरायेदार रहते हैं. वो लोग भी घर में नही थे. पता नहीं कैसे ये ब्लास्ट हुआ
साजिश के तहत बम धमाके की आशंका
आपको बताये कि ये मामला संदिग्ध है. क्योंकि घर मे रखा गैस सिलेंडर भी सही हाल मे पाया गया है. जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि घर में पहले से रखा बम ब्लास्ट हुआ. बम विस्फोट से पूरे मकान के नीचे की छत लोहे से बना ग्रिल टूट कर गिर गया. ब्लास्ट इतना भयंकर था कि पूरे मोहल्ले में जोरो की आवाज हुई. लोगों का कहना है कि साजिश के तहत ये बम धमाका किया गया है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस को जब मामले की सूचना मिली तो दलबल के साथ धटनास्थल पर पहुंची. नवादा एसपी अंब्रिश राहुल, डीएम उदिता सिंह, नगर थाने की पुलिस सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं.
4+