मोतिहारी(MOTIHARI):बिहार के पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन के रिहाई को लेकर पूरे देश में राजनीति चर्चा जोरों पर है. बिहार सरकार ने विधि विभाग के तहत आनन्द मोहन के रिहाई को लेकर अधिसूचना जारी की है. आनन्द मोहन के बेटे की बेटे की बीते कल 24 अप्रैल को सगाई थी. जिसको लेकर 15 दिनों के पेरोल पर आनन्द मोहन जेल से बाहर हैं. आनन्द मोहन के बेटे चेतन आनंद राजद के विधायक हैं.
आनन्द मोहन के साथ 27 कैदियों को भी मिलेगा रिहाई
सगाई में बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे. और गिफ्ट के तौर पर पिता आनंद मोहन को रिहाई का पत्र जारी दे दिया. आनन्द मोहन के साथ अन्य 27 कैदियों को भी रिहा किया जायेगा. रिहाई 2012 के नियमावली को संशोधित कर अधिसूचना जारी किया गया हैं.
रिहाई को लेकर राजनीति गर्म
इसपर पुरे देश में राजनीति गर्म हो गई है. मायावती ने तो इस नियमावली और रिहाई पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है. कि यहां दलितों के साथ अन्याय हो रहा है. क्योंकि आनन्द मोहन के ऊपर जिस आईएएस अधिकारी की हत्या का आरोप लगा है वो एक दलित समाज से थे.वहीं पुरे मामले पर बिहार सरकार के मंत्री डॉ शमीम अहमद ने बताया कि इस मामले में गहन अध्यन कर कार्रवाई की गई है. जो नियम संगत है.
4+