बेगूसराय (BEGUSARAI): बिहार में इन दिनों बयानबाजी का दौर चल रहा है. जिसमें पक्ष-विपक्ष के नेता एक-दूसरे को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता विजय सिन्हा अपने एक दिवसीय कार्यक्रम में बेगूसराय पहुंचे. जहां उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.और कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकता की बात कहकर तमाम भ्रष्टाचारियों को एक जगह जमा करने का प्रयास कर रहे हैं.
विपक्षी एकता भ्रष्टाचारियों का अड्डा- विजय सिन्हा
वहीं विजय सिन्हा ने कहा कि देस के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही भारत को भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने की घोषणा की थी. जिससे डरकर सभी विपक्षी एकता के नेता अवैध तरीके से की गई कमाई और संपत्ति को छिपाने के लिए ये सारा षड्यंत्र रच रहे हैं. नीतीश कुमार सभी भ्रष्टाचारियों को एक जगह जमा करने का प्रयास कर रहे हैं.
जेल नियमावली संशोधन पर सरकार मांगे माफी- विजय सिन्हा
वहीं उन्होंने आनंद मोहन की रिहाई के लिए जेल नियमावली में संशोधन पर बात करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि अगर सरकार को लगता है. कि उसकी ओर से गलती हुई है. तो सरकार को माफी मांगनी चाहिए. साथ ही साथ शिक्षक नियमावली में संशोधन पर कहा कि चाचा- भतीजे की सरकार शिक्षा विरोधी सरकार है. और पूर्व की तरह यह सरकार बिहार को जंगलराज में धकेलने की कोशिश कर रही है. आज बिहार की शिक्षा व्यवस्था बिल्कुल ही चौपट हो रही है. और शिक्षक अभ्यार्थी आंदोलन करने को विवश हैं.
छात्रों के भविष्य से सरकार कर रही खिलवाड़- विजय सिन्हा
वहीं जातीय जनगणना पर सवाल उठाते हुए कहा कि जातीय जनगणना से कुछ होने जाने वाला नहीं है. एक तरफ जहां विकास कार्यों को अवरुद्ध किया जा रहा है. तो वहीं छात्रों और शिक्षकों के भविष्य से भी खिलवाड़ किया जा रहा है. आज विद्यालय में शिक्षकों की कमी है. और छात्र पढ़ाई के लिए इधर-उधर जाने को विवश हैं.
शराब बंदी अवैध कमाई का जरिया- विजय सिन्हा
साथ ही सरकार की शराबबंदी नीति पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि विपक्ष में रहते हुए उन्होंने शराबबंदी नीति पर शुरू में ही सवाल खड़े किया था. आज शराब बंदी अवैध कमाई का जरिया बनता जा रहा है. गोपालगंज, समस्तीपुर, बेगूसराय में सरकार में सम्मिलित लोग ही शराबबंदी कानून को विफल करने की कोशिश में लगे हुए हैं. एवं अवैध तरीके से शराब का निर्माण और भंडारण खरीद-बिक्री कर रहे हैं.
4+