पटना (PATNA) : बिहार में आज बीजेपी द्वारा पैदल विधानसभा मार्च होगा. ये मार्च बिहार में नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने, 10 लाख युवाओं को रोजगार देने सहित अन्य मसलों को लेकर किया जा रहा है. भाजपा के नेता सुबह 11 बजे से गांधी मैदान से पैदल मार्च करते हुए डाकबंगला चौराहा, कोतवाली, आयकर गोलम्बर, वीरचंद पटेल होते हुए विधानसभा तक जाएंगे. इस मार्च को लेकर सुरक्षा के पुख्ते इंतेजाम किये गए है.
प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने पर रोक
इस इंतेजाम के तहत गांधी मैदान से लेकर गोलंबर तक 40 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इसके अलावा विधानसभा, सचिवालय और गर्दनीबाग में भी दो दर्जन मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त रहेंगे. विधानसभा मार्च के दौरान प्रतिबंधित क्षेत्र में भाजपा नेताओं के जाने पर रोक लगाई गई है, लेकिन ज्यादा भीड़ की आशंका को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसबल को भी तैनात रखा जाएगा. इसके अलावा वाटर कैनन, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है
4+