लखीसराय (LAKHISARAI) : लखीसराय पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने एस आई टी की टीम ने टोप टेन शामिल कुख्यात ईनामी बदमाश बंटी झा को मुंगेर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस इस अपराधी की तलाश कर रही थी. कुख्यात बदमाश बंटी झा पर अपहरण कर हत्या के दो मामले सहित आर्म्स एक्ट, रंगदारी के आधा दर्जन मामले दर्ज थे.
प्रेस कांफ्रेंस में दी गई जानकारी
इसकी बड़ी सफलता की जानकारी बड़हिया थाना में एक प्रेस कांफ्रेंस में एसपी पंकज कुमार ने दी. एसपी ने बताया कि बंटी झा 2021 में बड़हिया निवासी भारत राम की हत्या के बाद से फरार चल रहा था. इसी कड़ी में बंटी झा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर पुलिस को खुली चुनौती दी. जिसके बाद एएसपी रौशन कुमार की अगुवाई में एक एस आइ टी का गठन किया गया.
नाकेबंदी कर बंटी झा को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान के क्रम में पुलिस को इनपुट मिला कि बंटी झा बनारस से अपनी बहन के ससुराल मुंगेर जिले के गढ़ी मुहम्मदा गांव पहुंचा है. पुलिस ने नाकेबंदी कर बंटी झा को गिरफ्तार कर लिया. लखीसराय पुलिस को यह बहुत बड़ी कामयाबी मिली है. एसपी पंकज कुमार ने एस आई टी टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
4+