भागलपुर(BHAGALPUR):मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड के कद्दावर नेता उमेश सिंह कुशवाहा बीजेपी की केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. और कहा कि बीजेपी एक निर्लज पार्टी है. बिहार ही नहीं पूरे देश की जनता बीजेपी की चाल को समझ चुकी है. अब बीजेपी का खेल खत्म हो चुका है.
बीजेपी पर जमकर बरसे उमेश सिंह कुशवाहा
उन्होंने कहा कि मैं कभी बीजेपी को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश नहीं करने दूंगा. बीजेपी पूरी तरह से बेचैन हो चुकी है. विपक्षी एकता को देखकर उनके पेट में दर्द हो रहा है. वहीं बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत पर उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी सिर्फ गाल बजाने का काम करती है.
उमेश सिंह ने कहा कि बीजेपी सिर्फ गाल बजाने का काम करती है
सच्चाई कुछ और ही है, पुलिसिया कार्रवाई से विजय सिंह की मौत नहीं हुई है. आपको बताये कि भागलपुर के सर्किट हाउस में उमेश सिंह कुशवाहा ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया था. जिसमे उन्होने ये बातें कही. वहीं महागठबंधन पर कहा कि हम लोग पूरे बिहार में 2024 के लोकसभा चुनाव को पूर्ण बहुमत से जीतने के लिए अपने पार्टी के विस्तार के लिए हर क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं. महागठबंधन की सरकार जरुर बनेगी. और 40 में 40 सीट महागठबंधन के खेमे में आएगी.
4+