जहानाबाद (JAHANABAAD) : इस बार 2024 चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी हर एक हथकंडे अपना रही है. चाहे वो बिहार में विपक्षी दलों की महाबैठक हो या अब दिल्ली में एनडीए की महाबैठक. विपक्षी एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ रणनीति तैयार कर रही है. वहीं अब जहानाबाद पहुंचे सुशील मोदी ने दिल्ली में एनडीए की बैठक को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विरोधियों से मुकाबला करने के लिए नरेंद्र मोदी अकेले ही काफी है. फिर भी बीजेपी ने सहयोगियों के साथ दिल्ली में बैठक बुलाई है. साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में पार्टी 2019 से ज्यादा सीटें जीतेगी.
3 में से 2 सीटें बीजेपी ने जीती- सुशील मोदी
मीडिया से बातचीत के उनसे पूछा गया कि क्या बीजेपी बिहार में कमजोर हो रही है तो इस बात पर सुशील मोदी ने कहा कि ऐसा विरोधियों का कहना है. सुशील मोदी ने तीन उपचुनाव का उदाहरण दिया और कहा कि 3 में से 2 सीटें बीजेपी ने जीती है. एक सीट जो महागठबंधन के खाते में गया अब वह सीट अनंत सिंह निर्दलीय होते तो भी जीत जाते.
बिहार में अब कोई फैक्टर नहीं- सुशील मोदी
सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार का बिहार में अब कोई फैक्टर नहीं रह गए हैं. उनकी पार्टी का वोट पूरी तरह से बीजेपी की ओर शिफ्ट हो गई है. आने वाले चुनाव में जेडीयू का सफाया तय है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे साथ आरसीपी सिंह, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा जैसे लोग जुड़ रहे हैं मगर उनके साथ कोई जाने को तैयार नहीं है.
4+