पटना(PATNA): राजधानी पटना के हार्डिंग रोड में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाई गई. बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी और सांसद रविशंकर प्रसाद समेत भारतीय जनता पार्टी के कई नेता कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने कहा हम सभी बिरसा मुंडा को नमन करते हैं और एक बात आज के दिन बताना बहुत जरूरी है कि आजादी के 70 साल तक बिरसा मुंडा के नाम पर क्या किया गया. आज नरेंद्र मोदी सरकार ने बिरसा मुंडा के नाम पर हवाई अड्डा बनाया, डिजिटल म्यूजियम बना है. देश के महान सपूतों के योगदान को दबाया गया. आज उनके योगदान को बताना जरूरी है और यही कारण है उस समाज से आने वाली योग्य नेत्री भारत के राष्ट्रपति है.
4+