बिहार के रुपौली विधानसभा पर 10 जुलाई को होगा उपचुनाव, बीमा भारती के इस्तीफा के बाद खाली हुआ सीट

पूर्णिया (PURNIA): लोकसभा चुनाव के बाद अब पूर्णिया जिले की रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. इसको लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है. आगामी 10 जुलाई को वहां मतदान होना है. यह विधानसभा सीट बीमा भारती के पाला बदल और इस्तीफे के कारण खाली हुई थी. इसके बाद अब आयोग वहां चुनाव को लेकर सूचना जारी कर दी है.
14 जून से शुरू होगा नामांकन
चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया है कि रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर 14 जून से धमदाहा अनुमंडल कार्यालय में नामांकन होगा. वहीं नामांकन का आखिरी तारीख 21 जून तय की गई है. उसके बाद 24 जून को नामांकन फॉर्म की जांच की जाएगी. उसके बाद 26 जून तक कैंडिडेट अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. वहीं, मतदान की तारीख 10 जुलाई तय की गई है. इसके बाद 13 जुलाई को मतगणना होगा. नामांकन की तयारैयो को लेकर धमदाहा अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ राजीव कुमार की अध्यक्षता में डीसीएलआर एवम बीडीओ के साथ बैठक कर तैयारियों का समीक्षा किया.
10 अप्रैल को बीमा भारती ने विधायकी पद से दिया था इस्तीफा
मालूम हो कि रुपौली विधानसभा सीट से विधायक रही बीमा भारती ने 10 अप्रैल को अपने विधायकी के पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने के कारण अपनी विधायकी छोड़ी थी. बिहार विधानसभा सचिवलाय ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी किया था. उसके बाद वह पूर्णिया लोकसभा सीट से राजद के सिंबल पर चुनाव लड़ी, लेकिन वह अपनी जमानत भी नहीं बचा पाई और उन्हें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा.
इस सीट से महागठबंधन के टिकट से बीमा भारती खुद या फिर उनकी बेटी रानी भारती उम्मीदवार हो सकती है. वहीं अगर यह सीट लोजपा के खाते में जाती है तो फिलहाल एनडीए से लोजपा नेता सह पूर्व विधायक शंकर सिंह के उम्मीदवार बनने की चर्चा है. वहीं ये सीट जदयू की परंपरागत सीट रही है एवम जदयू भी इस सीट से अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं.
रिपोर्ट. सुशांत सिंह
4+