TNP DESK: बक्सर लोकसभा की सीट पर विजय पाने के बाद नवनिर्वाचित सांसद सुधाकर सिंह मंगलवार को अपने विधानसभा रामगढ़ में पहुंचे. जहां खुले मंच से केंद्र की सरकार पर जमकर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि यह एनडीए की ढीली-ढाली सरकार 5 साल तक चलने वाली नहीं है.
12 महीने के भीतर बनेगी नई सरकार
उन्होंने कहा आपलोग आगे चौकिएगा मत आने वाले 8 से 12 महीने के भीतर एक नई सरकार बनेगी. उन्होंने कहा की मैं दिल्ली में दो दिन तक रुका. इस दौरान दर्जनों मीडिया ने मेरा इंटरव्यू लिया लेकिन किसी भी चैनल पर मेरी आवाज को दिखाया नहीं गया. आप लोग देखेंगे कि जब अगले जुलाई में सदन चलेगा तो डंके की चोट पर मैं कह रहा हूं की इस देश की सरकार को चंद दिनों में ही मेरे जैसे नौजवान सांसद जो इंडी गठबंधन से जीत कर आए हैं, इस सरकार को घुटने पर ला देंगे.
देश को अभी लंबा संघर्ष देखना है
सांसद सुधाकर सिंह ने यह भी कहा की हम तो देखे नहीं है लेकिन सुनने में आया है की महात्मा गांधी व बीआर अंबेडकर की मूर्तियां देश की संसद से बाहर कर दी गई है. यह मैं दिल्ली के सड़कों पर कई महत्वपूर्ण संसद सदस्यों के द्वारा सुना है. आने वाले इसी 18 तारीख को उम्मीद है कि जब हम लोग शपथ लेने जाएंगे तो इस बात की तहकीकात भी करेंगे और अगर ऐसा हुआ तो याद रखिएगा यह देश लंबा संघर्ष देखेगा. देश के पूर्वज जिन्होंने इस देश के लिए नेतृत्व किया अगर उसका अपमान हुआ होगा तो हमलोग बर्दाश्त नहीं करेंगे.
4+