अररिया(ARARIYA):शादियों का सीजन चल रहा है. रोजाना कई लोगों की बारात आ रही है.जिसमे लोग अपने-अपने तरीके से खुशियों को जाहिर करते हैं.पटाखा फोड़ना भी खुशी मनाने का एक तरीका होता है. लेकिन इसकी वजह से कितना बवाल हो सकता है. ये बिहार के अररिया जिले में देखने को मिली. जिसमे शादी समारोह में पटाखा फोड़ने को लेकर वर वधू पक्ष में विवाद हो गया. और लड़कीवालों ने दुल्हे और बारातियों की जमकर पिटाई कर दी.
बारात के दौरान पटाखा फोड़ने का विवाद पहुंचा मारपीट तक
आपको बता दे कि पूर्णियां जिले के तरौना गांव से गुरुवार की रात एक बारात जोकीहाट प्रखंड के पचैली गांव आई थी. वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान रात के ढाई बजे के करीब बाराती बाहर पटाखा छोड़ रहे थे. जिसका वधू पक्ष वालों ने विरोध किया तो बारातियों के साथ कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई. और जिसके बाद वधू पक्ष के लोगों ने दुल्हा और बारातियों की बांधकर बांस से पीटाई कर दी. और दुल्हे समेत 4 लोगों को बंधक बना लिया.
दूल्हा समेत चारों को बंधक बनाकर हुई पिटाई
पीड़ित दुल्हे के चाचा रामानंद विश्वास ने इसकी लिखित शिकायत महलगांव थाना में की . जिसे बाद पुलिस ने दूल्हा समेत चारों बंधक बने लोगों को मुक्त कराया. वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने विवाद को सुलझाने की कोशिश की. लेकिन बात नहीं बनी. इसी दौरान वधु पक्ष के दस से पंद्रह की संख्या में लोग जबरन गाली-गलौज करने लगे. ओर मारपीट करना शरू कर दिया.
लड़कीवालों ने सोने के जेवर समेत 20 भरी चांदी छीना
दुल्हे के चाचा रामानंद पासवान ने बताया कि हथियार का भय दिखाकर दुल्हन को देने के लिए लाए गए जेवर 20 भरी चांदी एक भरी सोना छीन लिया. वहीं दूल्हा के पिता चमनलाल विश्वास ने किसी तरह से अपने भाई रामानंद विश्वास को फोन से पूरी घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही रामानंद विश्वास ने महलगांव ओपी में लिखत आवेदन देकर सभी को छुड़ाने की गुहार लगाई.
पुलिस कर मामले की जांच
मामले पर महलगांव थानाध्यक्ष गुलाम शहबाज ने बताया कि जैसे ही रामानंद विश्वास ने आवेदन दिया. कार्रवाई की गई. और दूल्हा और उनके रिश्तेदारों की को बरामद कर लिया गया. उन्होंने आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही.
4+