बक्सर(BUXAR): बक्सर के डुमरांव नगर स्थित दक्षिण टोला के अनुसूचित बस्ती में खाना बच्चों के लिए जहर बन गया. जिसको खाने से आधा दर्जन बच्चे फूड पॉइजनिंग से बीमार हो गये. जिनको इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद इलाके में मचा हड़कंप मच गया है. बक्सर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आरके गुप्ता ने कहा कि मेडिकल टीम की निगरानी में सभी बच्चे और परिजनों का इलाज चल रहा है.
रात के खाने के बाद अचानक बिगड़ी तबियत
जानकारी देते हुए रामजी राम ने बताया कि उनके और उनके भाई के बच्चों ने बीती रात एक साथ खाना खाया. जिसके बाद सभी सोने चले गए. सुबह जब उनकी नींद खुली तो बच्चों ने जी मिचलाने की शिकायत की. देखते ही देखते सभी छह बच्चों को उल्टी और दस्त शुरू हो गए और उनकी हालत खराब होने लगी. हालत बिगड़ता देख उन्हें तुरंत ही डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत को गंभीर बताते हुए उन्हें रेफर कर दिया.
4+