बेगूसराय (BEGUSARAI) : बिहार में बढ़ती गर्मी के साथ आग की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है. एक बार फिर बिहार से आगलगि की घटना सामने आई है. जहां बेगुसराय में आग का तांडव देखने को मिला. भीषण आग लगने से तकरीबन 200 से अधिक घर जलकर पूरी तरह से राख हो गए. इस घटना के बाद इलाके में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. लोग घर से निकल कर जैसे तैसे जान बचा कर भागने लगे. इस घटना की जानकारी दमकल की टीम को दी गई. जब तक वहाँ दमकल की गाड़ी वहाँ पहुंची तब तक सबकुछ जलकर खाक हो गया था. वही इस अगलगी में लोगों के घर में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया. बता दें कि मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के सीहमा गांव स्थित पथला टोला की है. इस आग ने आसपास के घरों को भी अपने चपेट में ले लिया. फिलहाल अभी आग लगने की वजह सामने नहीं आई है. वही इस अग्निकांड के बाद लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है.
गर्मी में घरों में इस वजह से लग रहें है आग
ग्रामीण इलाकों में अधिकतर घरों के छत टिन के होते हैं. अन्य घरों की तुलना में टिन की छत और दीवारें काफी गरम होती है. ऐसे में किसी भी तरह के शॉर्ट सर्किट, ओवरहीटिंग, गैस लीक और मानवीय गलती की स्थिति में पेपर, प्लास्टिक के सामान, केमिकल और फर्नीचर इत्यादि में जल्दी आग पकड़ने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में जरूरी है कि आप तेज हवाएं चलने पर आग ना जलाएं. गर्मी के मौसम में तेज लू से आग की आशंका और बढ़ जाती है. ऐसे में आपका किचन अगर ओपन एरिया में है, जहां लू का असर काफी ज्यादा होता है तो सतर्क हो जाइए. ऐसी जगह पर खाना बनाते समय आपको काफी अधिक ध्यान रखना चाहिए. ऐसे में आग तुरंत पकड़ लेता है.
4+