पटना(PATNA):बिहार में मिशन सुरक्षा के दूसरे चरण में अपराध की जड़ पर चोट करने के लिए ड्रोन पुलिस यूनिट की स्थापना वर्ष 2024 में किया जाएगा.बिहार में मद्य निषेध विभाग द्वारा ड्रोन से निगरानी के बाद बिहार पुलिस ड्रोन यूनिट को मिशन सुरक्षा के तहत धरातल में उतारने की शुरुआत करने वाली है.
जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि अपराध की जड़ पर प्रहार पुलिस नये तरीके से करेगी चोट
इस मामले की जानकारी देते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि अपराध की जड़ पर प्रहार करने के लिए पुलिस विशेष टीम और अभियान चलाने की तैयारी कर ली है.मिशन सुरक्षा के पहले चरण में बिहार के दियारा 50 क्षेत्रों को चिन्हित कर एसटीएफ को नोडल पदाधिकारी बनाते हुए दियारा क्षेत्रों में पुलिस कैंप लगाने की व्यवस्था की गई है.
ड्रोनों के जरिए अफीम की खेती,अवैध बालू खनन, शराब माफियाओं पर रखी जायेगी नजर
वहीं अब दूसरे चरण में ड्रोनों के जरिए अफीम की खेती,अवैध बालू खनन,अवैध शराब माफियाओं,पर्व त्यौहार में गंगा घाटों और सड़को पर उमरने वाले भीड़ पर निगाह रखने के लिए ड्रोन की विशेष व्यवस्था और पुलिस कर्मियों को इसकी ट्रेनिंग देने की तैयारी की गई है. नए साल में बिहार पुलिस की ड्रोन पुलिस यूनिट नई उपलब्धि सामने निकलकर आएगा.
4+